

दुर्गापुर : दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस ने 'वोट रक्षा शिविर' का आयोजित किया। इस शिविर से राज्य के विद्युत मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर अत्यधिक दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं। जनता को पता है कि यह सब किसके इशारे पर हो रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा का नाम लिये बगैर कहा कि वे एक के बाद एक षड्यंत्र रच रहे हैं, लेकिन बंगाल में कोई भी षड्यंत्र सफल नहीं होगा। बंगाल में किसी भी मतदाता का नाम न छूटे, इसके लिए तृणमूल को जो कुछ भी करना होगा, करेंगे। अगर चुनाव आयोग ने साजिश के तहत किसी भी वैध मतदाता का नाम चुनाव लिस्ट से बाहर किया तो इसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस आंदोलन करेगी। अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में वे लोग दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन करेंगे। बुधवार को, यह 'वोट रक्षा शिविर' दुर्गापुर के इस्पात नगरी में एंड्रयूज प्लेस स्थित राज्य के पंचायत, ग्रामीण विकास और सहकारिता मंत्री के आवास पर आयोजित किया गया। इस बैठक में मंत्रीद्वय के अलावा जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, तृणमूल राज्य सचिव वी. शिवदासन दासु, जिला उपाध्यक्ष उत्तम मुखोपाध्याय, निगम प्रशासक मंडल की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखोपाध्याय, दुर्गापुर पूर्व और पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्षों के साथ इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के साथ लंबे समय तक बैठक चली। बैठक में मंत्री अरूप विश्वास ने सभी को निर्देश दिया कि वे इस बात पर विशेष ध्यान दें कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम न छूटे।