

बर्नपुर : बर्नपुर स्थित आसनसोल आयरन स्टील वर्कर यूनियन इंटक के कार्यालय में संघठन के विचारधारा से प्रभावित होकर सेल आईएसपी के पीबीएस-2 विभाग के 8 कर्मचारियों ने इंटक का दामन थामा। यूनियन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ने सभी का दिल से स्वागत कर यूनियन का झंडा थमाया। बता दे कि शंकर पासवान, अजय कुमार पर्बत, अरुण कुमार, विजय शंकर मिश्रा, अनील कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, प्रभात नायक ने इंटक का दामन थामा है। मौके पर हरजीत सिंह ने कहा कि इंटक की कार्यशैली एवं विचारधारा से प्रभावित होकर युवा पीढ़ी इंटक से जुड़ रही है। आज के युवाओं को पता है कि अगर कोई कर्मचारियों के हित में काम कर रहा है तो वह इंटक है। इंटक कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों को सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। वहीं पीबीएस- 2 के कर्मचारियों ने बताया कि वे इंटक की कर्मचारी हितैषी नीतियों और विचारधारा से प्रेरित हैं। उनका मानना है कि यूनियन के साथ जुड़कर वे अपनी समस्याओं को बेहतर ढंग से उठा सकेंगे और कार्यस्थल पर उचित सुविधाओं व अधिकारों के लिए संघर्ष कर सकेंगे। इस मौके पर आसनसोल आयरन स्टील वर्कर यूनियन के अध्यक्ष हरजीत सिंह, सचिव बिप्लब माजी, गुरदीप सिंह, प्रदीप शाह, विवेकानंद कुमार, दीपक कुमार, सोमनाथ पॉल, धरनंजय घोष, धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।