

बर्नपुर : डिजिटल परिवर्तन और संचालन में पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी और बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के अतिरिक्त प्रभार आलोक वर्मा रविवार को आईएसपी बर्नपुर के दौरे में आये थे, जहां उन्होंने एचआर नियम पोर्टल का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम उनके बर्नपुर के दौरे की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए ईडी (वर्क्स) कॉन्फ्रेंस कक्ष में आयोजित किया गया था। यह पोर्टल एचआर यानि मानव संसाधन विभाग द्वारा सी एंड आईटी विभाग के सहयोग से आंतरिक रूप से विकसित किया गया है। यह एक केंद्रीकृत डिजिटल भंडार के रूप में कार्य करता है, जिसमें एचआर नियम, दिशा-निर्देश, परिपत्र एवं संबंधित दस्तावेज शामिल हैं। कंपनी के इंटरनेट के माध्यम से सुलभ यह पोर्टल एचआर कार्यप्रणालियों में पारदर्शिता, एकरूपता एवं दक्षता सुनिश्चित करता है। कर्मचारियों को अद्यतन जानकारी सुलभ कराने हेतु डिजाइन किया गया यह प्लेटफॉर्म गठन की आधुनिकीकरण एवं सुचारु संचालन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम के दौरान आलोक वर्मा ने नीति कार्यान्वयन में सुलभता और स्पष्टता के महत्व को रेखांकित करते हुए इस पहल की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि यह पोर्टल केवल एक उपकरण नहीं है, बल्कि यह एक अधिक जानकारी और सशक्त कार्यबल के निर्माण की दिशा में एक सार्थक कदम है। इस मौके पर फंक्शनल हेड्स, ईडी, सीजीएम और विभागाध्यक्ष (एचओडी) उपस्थित थे।