यात्री साथी ऐप के ड्राइवरों को हीरापुर ट्रैफिक गार्ड ने किया सम्मानित

10 ड्राइवरों को किया गया सम्मानित
लोगो को जानकारी देते एसीपी ट्रेफिक आसनसोल ‍विश्वजीत साहा
लोगो को जानकारी देते एसीपी ट्रेफिक आसनसोल ‍विश्वजीत साहा
Published on

आसनसोल/बर्नपुर : बर्नपुर गैलेक्सी शॉपिंग मॉल के पास स्थित हीरापुर ट्रैफिक गार्ड बूथ पर बुधवार शाम यात्री साथी ऐप के ड्राइवरों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में 10 ड्राइवरों को पुलिस अधिकारियों द्वारा नकद पुरस्कार प्रदान कर इनके हौसले बढ़ाये गये। नकद राशि प्राप्त करने वालों के नाम नीलेश ठक्कर, नवीन डे, प्रदीप वर्मा, मोहम्मद शोएब, अरिंदम कर्मकार, रंजीत मंडल, इरशाद अहमद, कंचन गुप्ता, मोहम्मद मुर्तजा और अभिनंदन पासवान हैं। वहीं मौके पर मौजूद एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा ने कहा कि यात्री साथी ऐप महिलाओं एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अच्छा माध्यम है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस ऐप से यात्रा करना अन्य ऐप की तुलना में सस्ता है और नागरिकों को इसका अधिक उपयोग करना चाहिए। हीरापुर ट्रैफिक ओसी प्रशांतो कुमार माजी ने बताया कि महिला कर्मचारी इस ऐप का उपयोग आत्मविश्वास के साथ कर सकती हैं कारण यह ऐप पुलिस के नियंत्रण में रहता है। इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राना अंबिका दत्ता, हीरापुर ट्रैफिक ओसी प्रशांतो कुमार माजी, साउथ थाना ट्रैफिक ओसी संजय मंडल, साउथ पीपी ट्रैफिक ओसी राम अयोध्या मिश्रा, नॉर्थ थाना ट्रैफिक ओसी मोहम्मद अशराफुल इस्लाम, सिविक वालंटियर सहित कई नागरिक उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in