

बर्नपुर : हीरापुर थाना क्षेत्र के रिवर साइड इलाके के रहने वाले एक युवक का लैपटॉप, मोबाइल फोन, पर्स व बैग बर्नपुर रेलवे स्टेशन के पास गिर गया, जिसे हीरापुर थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर युवक को सौंप दिया। गौरतलब है कि पटना में मेडिकल की पढ़ाई करने वाला आदित्य कुमार नामक युवक गर्मी की छुट्टी में पटना से घर आ रहा था और बर्नपुर रेलवे स्टेशन के पास टोटो पकड़कर रिवर साइड की ओर जा रहा था, तभी उसने देखा कि उसके पास बैग नहीं है, उसके बाद तलाशी लेने पर बैग नहीं मिला तो उसने हीरापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं हीरापुर थाना के ओसी तन्मय रॉय के निर्देश के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हीरापुर थाना की पुलिस ने एक घंटे के अंदर बैग बरामद कर उसके मालिक को सौंप दिया। इसे लेकर युवक अदित्य कुमार ने हीरापुर थाना को धन्यवाद किया। इस मौके पर हीरापुर थाना के ओसी तन्मय रॉय, एसआई अजीत कुंडू, अंजन मंडल, शुभाशीष बनर्जी एवं पीसी पार्टी की टीम उपस्थित थी।