हीरापुर चैंपियन ट्रॉफी 2025 प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

टूर्नामेंट का होस्ट बोरो -7 के चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने किया
हीरापुर चैंपियन ट्रॉफी 2025 प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
Published on

बर्नपुर : नेताजी फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हीरापुर फुटबॉल ग्राउंड में हीरापुर चैंपियन ट्रॉफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस चैंपियन ट्रॉफी टूर्नामेंट प्रतियोगिता का शुभारंभ सेल आईएसपी के ईडीएचआर द्वारा किया गया। वहीं टूर्नामेंट का होस्ट आसनसोल नगर निगम के बोरो -7 के चेयरमैन एवं पार्षद शिवानंद बाउरी ने किया। मौके पर मौजूद सेल आईएसपी के ईडीएचआर यूपी सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक सशक्त माध्यम है, जिससे युवाओं का विकास होता है, कैरियर बनाने का मौका मिलता है। वैसे भटके युवा जो नशा और अपराध से जुड़कर अपना कैरियर बर्बाद कर रहे हैं, वे भी हमारे समाज के हैं, उन्हे भी खेल आदि से जोड़कर भटकने से रोकें। वहीं इस प्रतियोगिता में बर्नपुर एटीके प्रांतिक और रहमतनगर लगान स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें लगान स्पोर्टिंग क्लब ने जीत हासिल की। इस मौके पर सेल आईएसपी के ईडीएचआर यूपी सिंह, सीजीएम टाउन विजेंद्र वीर, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, सुमन गुहाठाकुरता एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in