

बर्नपुर : सेल आईएसपी सीएसआर के तरफ से वार्ड 77 के दास पाड़ा कम्युनिटी हॉल में हेल्थ चेकअप (आरोग्य मित्र) कैंप तीन दिन लगाया जायेगा, जिसका आज(गुरुवार) से शुभारंभ कर दिया गया। गौरतलब है कि यह हेल्थ चेकअप कैंप मंगलवार, गुरुवार और रविवार को हर सप्ताह लगाया जायेगा, जिसका समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक है। इस चेकअप कैंप में कई लोगों ने आकर अपना चेकअप करवाया। मौके पर मौजूद पार्षद गुरमित सिंह ने बताया कि जनरल फिजिशियन डॉक्टर के देखरेख में चेकअप किया जा रहा है और जो बीमारी है इसके लिए मुफ्त दवा भी दी जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले के लिए यह मुफ्त जांच और दवा की सुविधा मिलेगी, साथ ही इसके लिए उन्होंने आईएसपी प्राधिकरण को भी धन्यवाद किया। इस मौके पर सेल आईएसपी के डॉक्टर देवाजीत दत्ता गुप्ता, लैब अस्टिंडेड, पार्षद गुरमित सिंह, भोला सिंह, भोपेंद्र सिंह, अजय दास एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
40 लोगों ने करवाया अपना चेकअप
वहीं दोपहर में आसनसोल नगर निगम के तरफ से दास पाड़ा कम्युनिटी हॉल में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया, जहां ब्लड प्रेशर, शुगर, हिमोग्लोबिन, प्रेगनेंसी टेस्ट किया गया। इस कैंप में करीब 40 लोगों ने आकर अपना चेकअप करवाया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के टीम से पुनम शुत्राधार, रबिया सुल्तान, काकूली दास, सुपरना माजी, शुभम कोले, बुलबुल दुबे, आरती त्रिपाठी, टूंपा दास, इंद्राणी चौधरी, लखी कुमारी, ममता मोदक उपस्थित थीं।