

दुर्गापुर : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पानागढ़ में दादा-दादी दिवस विद्यार्थियों के दादा-दादी एवं नाना नानी की उपस्थिति में अत्यंत उत्साह पूर्वक मनाया गया। वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में नंदकिशोर सोनी प्राचार्य और लेफ्टिनेंट कर्नल भास्कर शर्मा ने केंद्रीय विद्यालय पानागढ़ द्वारा वरिष्ठ उम्र के दादा दादी को मंच पर आमंत्रित कर पुष्पगुच्छ तथा उत्तरीय भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट कर्नल भास्कर शर्मा द्वारा विद्यार्थियों के जीवन में माता-पिता के साथ दादा दादी की भूमिका पर अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में अच्छे गुणों का विकास अनुशासन और समय की पाबंदी में परिवार का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा दादा-दादी के स्वागत में अत्यंत भावपूर्ण स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। उनके मनोरंजन हेतु सुबह और शाम दादा-दादी का साथ होने की बजाए मोबाइल की आदत पर प्रकाश डालते हुए जीवन में दादा-दादी के सानिध्य की आवश्यकता तथा महत्व पर आधारित सुंदर नाटक का मंचन किया गया। दर्शकों के बीच उपस्थित विद्यार्थियों और उनके माता-पिता तथा दादा-दादी द्वारा जोरदार तालियों के साथ विद्यार्थियों की प्रस्तुति को सराहा गया । प्राचार्य नंदकिशोर सोनी ने अपने संबोधन में कहा कि केवल बच्चों के लिए ही नहीं उनके माता-पिता के लिए भी परिवार में अपने बच्चों के दादा-दादी और नाना नानी की उपस्थिति ईश्वर के समान वंदनीय होती है। वर्तमान युग में विद्यार्थी बहुत ही भाग्यशाली है जो अपने दादा-दादी के सानिध्य में उनके द्वारा दिए गए विचार सुनाई गई कहानियों आदि के माध्यम से जीवन में नैतिक गुणों एवं मूल्यों का विकास करते हुए अपने व्यक्तित्व को श्रेष्ठ बनाते हैं। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ दादा-दादी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य श्रीमती चट्टराज, सुशील शर्मा द्वारा भी दादा-दादी दिवस जैसे कार्यक्रम की आवश्यकता एवं पारिवारिक जागरूकता के प्रति अपने विचार प्रकट किए गए। वहीं कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक मनोज कुमार द्वारा सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, वरिष्ठ जनों सहित विद्यालय के मंच की व्यवस्था करने वाले आर्मी के जवानों, अधिकारियों के प्रति अत्यंत आत्मीय भाव से आभार प्रकट किया गया।