हरियाणा पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त को बुदबुद से किया गिरफ्तार

अनुमंडल अदालत ने अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा
हरियाणा पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त को बुदबुद से किया गिरफ्तार
Published on

दुर्गापुर : बुदबुद थाना अंतर्गत कोटा इलाके से हरियाणा पुलिस ने एक हत्याकांड के अभियुक्त को गिरफ्तार करके अनुमंडल अदालत में पेश किया। अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद पुलिस की अर्जी पर अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का आदेश दिया। अभियुक्त कई महीने से यहां छिपा हुआ था। अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार शर्मा बिहार के बुद्धाम तलाब इलाके का निवासी है। हरियाणा पुलिस ने धर्मेंद्र को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रवाना हो गई।

अभियुक्त ने की थी दोस्त की हत्या

हरियाणा पुलिस के अनुसार मृतक प्रवीण टंडन गुरुग्राम हरियाणा में प्रिया नाम की युवती के साथ एक ही निजी कंपनी में काम करता था। प्रिया ने प्रवीण से 5.5 लाख रुपये कर्ज़ लिया था, जिसे लौटाने में वह आनाकानी कर रही थी। इसके बाद प्रिया ने उसे बिहार के जमालपुर बुलाया जहां 17 जनवरी 2025 को प्रवीण की हत्या कर दी गई। इस हत्या की साजिश में प्रिया के साथ उसका मौसेरे भाई सुमित कुमार और धर्मेंद्र कुमार शर्मा भी शामिल थे। वहीं घटना के बाद से तीनों फरार थे। शिकायत के आधार पर पुलिस अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापामारी कर रही थी।

जांच और गिरफ्तारी का सिलसिला

प्रवीण टंडन के पिता वेद प्रकाश टंडन ने हरियाणा के नारनौंद थाने में बेटे की हत्या का मामला दर्ज कराया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पहले सुमित कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ में धर्मेंद्र का नाम सामने आया था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार रात हरियाणा पुलिस ने पश्चिम बंगाल बुदबुद के कोटा इलाके में छापेमारी की जहां धर्मेंद्र अपने रिश्तेदार के घर में छिपा हुआ था। वहीं से उसे गिरफ्तार किया गया। रविवार को धर्मेंद्र को महकमा अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर भेजने का आदेश दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in