शिल्पांचल में भव्य तरीके से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव

बड़े धूमधाम से हनुमान उत्सव मनाया गया
हनुमान जन्मोत्सव में शमिल आयोजक
हनुमान जन्मोत्सव में शमिल आयोजक
Published on

आसनसोल : हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आसनसोल कोर्ट के निकट स्थित श्रीश्री 1008 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया और बड़े धूमधाम से हनुमान उत्सव मनाया गया। बता दें कि शनिवार सुबह हनुमानजी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा श्रद्धालुओं व राहगीरों में प्रसाद वितरित किया गया। वहीं शाम में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर नीलकंठ मोदी एवं स्थानीय मंडलीय द्वारा भजन एवं संकीर्तन किया गया। आयोजक प्रेम प्रकाश गुप्ता एवं बिमल गुप्ता ने बताया कि हनुमानजी को अमर माना जाता है इसीलिए इस दिन को जयंती की जगह जन्मोत्सव बोला जाता है। इस दिन भक्तगण भगवान हनुमान के जन्मोत्सव को श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाते हैं। इस मौके पर हरि नारायण अग्रवाल, प्रेम प्रकाश गुप्ता, सुशील अग्रवाल, जय प्रकाश गुप्ता, बिमल गुप्ता, नानक राम अग्रवाल, मनोज गुप्ता, उमेश गोयल, मुरारी अग्रवाल, शंकर लाल शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

हनुमान जन्मोत्सव में भजन करते हरि नारायण अग्रवाल एवं अन्य
हनुमान जन्मोत्सव में भजन करते हरि नारायण अग्रवाल एवं अन्य

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in