हमें श्रम कर आगे बढ़ते हुए इतिहास रचना है - अंजार आलम

श्रम दिवस पर उपस्थित हुए ईसीएल के अधिकारिकगण
श्रम दिवस पर उपस्थित हुए ईसीएल के अधिकारिकगण
Published on

सांकतोड़िया : ईसीएल मुख्यालय में 1 मई को मजदूर दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर निदेशक वित्त मोहम्मद अंजार आलम ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के समर्पण एवं परिश्रम का ही परिणाम है कि ईसीएल वित्तीय वर्ष 24-25 में अपना उत्पादन लक्ष्य 52 मिलियन टन पार करते हुए कोयले का उत्पादन कर नया कीर्तिमान स्थापित कर पाने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि श्रम हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है और हमें इसी श्रम से आगे बढ़ते हुए इतिहास रचना है। निदेशक तकनीकी (संचालन) नीलाद्री राय ने कहा कि श्रम किसी भी रूप में सम्मानित रहता है और राष्ट्र के विकास की नींव श्रम से ही रखी जाती है। निदेशक कार्मिक गुंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रमिक दिवस श्रमिकों के संघर्ष का परिणाम है। श्रमिकों के कल्याण के लिए कंपनी कृत्संकल्प है। वहीं श्रम संगठन के प्रतिनिधियों ने भी अपना अपना वक्तव्य दिया। इस अवसर पर ईसीएल के निदेशक वित मोहम्मद अंजार आलम, तकनीकी निदेशक संचालन नीलाद्री राय, निदेशक कार्मिक गुंजन कुमार सिन्हा, ट्रेड यूनियन के नेता, मुख्यालय जीएम/एचओडी और अन्य हितधारक उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in