ग्रिफिन्स इंटरनेशनल स्कूल ने एफआईडीई रेटेड रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2025 के साथ रचा इतिहास

बाएं से दाएं: संस्थापक चेयरमैन अभिषेक कुमार यादव, ग्रैंडमास्टर दिब्येन्दु बरुआ, प्रिंसिपल प्रदीप समाल
बाएं से दाएं: संस्थापक चेयरमैन अभिषेक कुमार यादव, ग्रैंडमास्टर दिब्येन्दु बरुआ, प्रिंसिपल प्रदीप समाल
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

खड़गपुर : खड़गपुर के ग्रिफिन्स इंटरनेशनल स्कूल ने 7-8 जून 2025 को एफआईडीई रेटेड रैपिड शतरंज चैंपियनशिप की मेजबानी कर पश्चिम बंगाल के शतरंज इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया। 493 खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ यह राज्य का सबसे बड़ा एफआईडीई रेटेड आयोजन बन गया। यूनाइटेड क्रिएशन शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट को पश्चिम मेदिनीपुर जिला दाबा संघठा, सारा बंगला दाबा संघठा और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने मान्यता दी। स्विस सिस्टम के तहत नौ राउंड खेले गए, जोएफआईडीई नियमों के अनुसार संचालित हुए।

7 जून को पहले दिन पांच राउंड और 8 जून को चार राउंड के बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। वातानुकूलित वेन्यू और आवास सुविधा ने खिलाड़ियों को आरामदायक माहौल दिया। 1,00,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि, 92 ट्रॉफी और सभी को प्रमाण पत्र दिए गए।

टूर्नामेंट में अंडर-7, 9, 11, 13 (शीर्ष 10 लड़के, 7 लड़कियां) और अंडर-15, 17, 19 (शीर्ष 5 लड़के, 3 लड़कियां) श्रेणियां थीं। बेस्ट अनरेटेड, वेटरन (60+), और वूमन प्लेयर (20+) के लिए विशेष पुरस्कार दिए गए। शारीरिक और दृष्टि बाधित खिलाड़ियों के लिए प्रेरक प्रदर्शन पुरस्कार समावेशिता को दर्शाते हैं।

समापन में ग्रैंडमास्टर दिब्येन्दु बरुआ ने युवाओं को अनुशासन और रणनीति की प्रेरणा दी। चेयरमैन अभिषेक कुमार यादव और प्रिंसिपल प्रदीप कुमार समाल ने आयोजन पर गर्व जताया। श्री यादव ने कहा, “शतरंज एक अनुशासन है, जो एकाग्रता और दूरदर्शिता सिखाता है।” असीत बरन चौधरी, देबाशीष बरुआ, सौमित्र भट्टाचार्य, सुब्रत घोष, अमन यादव और जयंत कुमार भुनिया की उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बनाया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in