

बर्नपुर : पायल मल्टीप्लाजा एवं एसडी 18 के सहयोग से धर्मपुर स्थति साइनिंग ग्राउंड में तीन दिवसीय पायल चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन किया गया है, जिसका रविवार शाम को ग्रांड फिनाले है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम पायल चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन हुआ जिसका समापन रविवार को होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी वेस्ट संदीप कारा व सीआई अशोक सिन्हा महापात्रा उपस्थित थे। संदीप कारा ने खिलाड़ियों को पुष्प देकर उत्साह बढ़ाया और खेलने के लिए शुभकामना दी। वहीं इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है और अंतिम दिन सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। इस मौके पर पायल ग्रुप के चेयरमैन सैयद इम्तियाज, सैयद दानिश, सैयद अजहर, अधिवक्ता सोमनाथ चट्टराज, सुजीत सिंह, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, अशोक रुद्र, कहकशा रियाज खुशी एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।