

आसनसोल : आसनसोल गर्ल्स कॉलेज में कॉलेज के विकास एवं विभिन्न कार्यों को लेकर शनिवार को गवर्निंग बॉडी की बैठक की गई। गौरतलब है कि कि आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बजट पर चर्चा, 30 नवंबर 2024 को आयोजित जीबी बैठक की कार्रवाई व 12 मार्च 2025 को आयोजित वित्त समिति की बैठक की कार्रवाई की पुष्टि की गई। मौके पर मौजूद आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के टीचर इंचार्ज डॉक्टर मोनिका साहा ने बताया कि कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की बैठक की गई, जिसमें गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष मंत्री मलय घटक मुख्य रूप से उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी में कॉलेज के विकास को लेकर चर्चा की गई एवं कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जाए और किस तरह से कॉलेज के पठन-पाठन को और बेहतर किया जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक सहित गवर्निंग बॉडी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।