

आसनसोल : जीटी रोड स्थित महाबीर स्थान मंदिर के पास मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा एवं पश्चिम बंग प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन आसनसोल शिल्पांचल शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को गर्मी भर चलने वाले प्याऊ सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। सेवा शिविर का उद्घाटन निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने नारियल फोड़ कर किया। मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि जल जीवन होता है। जल सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं होती है। मारवाड़ी युवा मंच साल भर कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करता रहता है। जल सेवा शिविर लगाना बहुत ही सराहनीय पहल है। इस मौके पर 44 नम्बर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, मिठु माखरिया, समाजसेवी जीतू सिंह, मारवाड़ी युवा मंच स्टेट अमृतधारा के कन्वेनर अंकित अग्रवाल, ब्रांच कन्वेनर अभिषेक केडिया, अध्यक्ष सत्यजीत बागड़ी, आईपीपी सुदीप अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीख, अंकित अग्रवाल, विशाल अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।