

रानीगंज : लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की महिला विंग गरिमा ने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए भीषण गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से आम लोगों के लिए सत्तू के शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। यह सेवा भाव का कार्य लायंस नेत्र अस्पताल में संपन्न हुआ, जहां जरूरतमंद लोगों को ठंडक और पोषण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुई। इस अवसर पर लायंस क्लब के पूर्व जिलापाल डॉ. एसके बासु, लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश साव, मंजीत सिंह, रोहित खेतान, सुशील गनेरीवाल और गरिमा की चेयरपर्सन रितु क्याल, कॉर्डिनेटर शशि कौर, वाणी खेतान समेत क्लब के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे। गरिमा की चेयरपर्सन लायन रितु क्याल ने इस अवसर पर कहा, कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर ने हमेशा करुणा और रचनात्मकता के माध्यम से मानवता की सेवा करने का संदेश दिया। उन्होंने वाणी खेतान को सत्तू प्रायोजित करने के लिए विशेष धन्यवाद दिया। वहीं सदस्यों ने भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया।