

आसनसोल : मिशन हॉस्पिटल द्वारा आसनसोल क्लब के प्रांगण में एक निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 100 लोगों का स्वास्थ्य की जांच कराई। गौरतलब है कि इस पहल का उद्देश्य क्लब के सदस्यों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। मौके पर आसनसोल क्लब के प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह भरारा ने इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि अस्पताल द्वारा लगाए गए इस स्वास्थ्य कैंप से आने वाले दिनों में सदस्यों को बेहतर चिकित्सा और एंबुलेंस की सुविधा भी मिलेगी। मौके पर मिशन हॉस्पिटल के डॉ. शांतनु दास ने कहा कि यह स्वास्थ्य कैंप आसनसोल क्लब के विभिन्न सामाजिक कार्यों में अस्पताल की अग्रणी भूमिका का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल ने क्लब को एक छोटा सा तोहफा भी प्रदान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल क्लब के सदस्यों के लिए विशेष परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। इन पहचान पत्रों से सदस्यों को अस्पताल में त्वरित और उचित चिकित्सा मिल पाएगी। इस मौके पर आसनसोल क्लब के सचिव शोभन नारायण बसु, कोषाध्यक्ष मुरारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मिठू घाटी, मोनिंदर कुंद्रा, अभिजीत चटर्जी, गौरी शंकर अग्रवाल, अतीन चौधरी और क्लब मैनेजर टोनी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं.मिशन हॉस्पिटल के डॉक्टर उपस्थित थे।