
बर्नपुर : सेल आईएसपी द्वारा ठेका कर्मियों का दोहन, केंद्र द्वारा घोषित वेतन लागू करने, वेलफेयर भत्ता को बेसिक में जोड़ने तथा विभिन्न मांगों को लेकर सेल आईएसपी की चार ट्रेड यूनियन के आवाहन पर बर्नपुर स्कोब गेट पर पथसभा का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित इंटक, सीटू, एटक और एचएमएस से संबद्ध यूनियन के प्रतिनिधियों ने कहा कि आज की पथसभा नहीं बल्कि ठेका कर्मियों के हक के लिए एक बड़ी सभा का आयोजन है। साथ ही उन्होंने बताया कि सेल के सभी कारखानों में कार्यरत हजारों ठेका कर्मियों के खून-पसीने की कठिन मेहनत के दम पर सेल को प्रतिवर्ष हजारों करोड़ो रुपये का लाभ हो रहा है। वहीं आज इस वर्तमान दौर में ठेका कर्मियों की स्थिति बद से बदतर है। आज के इस महंगाई के दौर में सेल आईएसपी में कार्यरत ठेका कर्मियों को जो वेतन मिलता है, उनमें एक ठेका कर्मी न अपना जीवन यापन ठीक से कर पता है और न ही अपने परिवार का ठीक से भरण-पोषण कर पाता है। सेल प्रबंधन द्वारा ठेका कर्मियों के वेतन तथा सुविधाओं में कमी कर लगातार उनका शोषण कर रहा है।
चारों यूनियनों ने बैठक कर रखी मुख्य मांगें
कार्यरत सभी ठेका कर्मियों को केंद्र द्वारा घोषित केंद्रीय श्रमिक वेतन मान दिया जाये या पश्चिम बंगाल सरकार स्टील इंडस्ट्रीज के लिए अलग से वेज स्ट्रकचर बना कर वेज दें या दुर्गापुर स्टील में जो वेज दिया जा रहा है, वह वेतनमान दे। श्रमिकों को मिलने वाले वेलफेयर भत्ता को बेसिक के साथ जोड़ा जाये, नाइट शिफ्ट ड्यूटी करने वाले श्रमिकों को एक सम्मानजनक रात्रि पाली भत्ता दिया जाये। सभी ठेका श्रमिकों को 26 दिन का काम सुनिश्चित करना होगा एवं साथ ही कोई ठेकेदार बदलता है तो ठेका श्रमिक को नहीं हटाया जाये। सभी ठेका श्रमिकों को महीने के 10 तारीख तक उनका पेमेंट करना होगा। ईएसआई सीमा को बढ़ाना होगा और ठेका श्रमिकों को इंसेंटिव अलाउंस दिया जाये। इस मौके पर इंटक, सीटू, एटक और एचएमएस से संबंद्ध यूनियन के प्रतिनिधि हरजीत सिंह, विजय सिंह, सोरेन चट्टोपाध्याय, उत्पल सिन्हा, मुमताज अहमद एवं काफी संख्या में यूनियन के लोग उपस्थित थे।