
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत डेबरा में पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर गांजे की एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान इलाके से करीब एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया और गांजे की तस्करी में शामिल 4 अभियुक्तों को धर दबोचा गया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को डेबरा से भारी मात्रा में गांजे की तस्करी होने के बारे में पहले एसटीएफ को खबर मिली। जिसके बाद एसटीएफ ने इसकी जानकारी डेबरा थाना की पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर डेबरा के धामतोड़ इलाके में स्थित 16 नंबर नेशनल हाईवे पर नाका चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यहां पर 2 गाड़ियों की तलाशी ली गयी और करीब एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा गांजे की इस तस्करी में शामिल 4 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया। सम्बंधित धाराओं के तहत मामला नामजद कर पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का कोर्ट चालान किया। अदालत ने सभी अभियुक्तों को पुलिस की रिमांड में भेज दिया है। जहां पुलिस और एसटीएफ के अधिकारी अभियुक्तों से पूछताछ कर गांजा तस्करी के इस पूरे नेटवर्क के बारे में जांच पड़ताल कर रहे है