

आसनसोल : आसनसोल साउथ पीपी अंतर्गत फतेहपुर इलाके में एक भीषण सड़क दुर्घटना होने से सनसनी फैल गई। गौरतलब है कि इस सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर मौजूद आसनसोल साउथ पीपी ट्रैफिक पुलिस ने कार व ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है।
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि आसनसोल की ओर से एक ऑटो चार लोगों को लेकर नियामतपुर की तरफ जा रही थी, तभी नियामतपुर की ओर से आ रही एक कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ऑटो में सवार एक महिला सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने कहा कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना का पूरा जिम्मेवार कार ड्राइवर का है।