

आसनसोल : शहर के सृष्टि नगर स्थित एक निजी अस्पताल के समीप अचानक एक गाड़ी से चार लोग उतर कर इलाजरत अपनी मां को देखने गये युवक को उठाकर अपने साथ लेकर चले गये। इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ। सूचना पाकर आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी अमित हलदर, कन्यापुर पुलिस फांड़ी के आईसी पार्थ प्रतीम चक्रवर्ती आदि ने पहुंचकर मामले को नियंत्रित किया। जानकारी के अनुसार रेलपार आजाद बस्ती की 55 वर्षीय समिना खातून का सृष्टिनगर स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। रोगी का बेटा मोहम्मद मिराज के साथ उसके रिश्तेदार भी अस्पताल आते-जाते रहे। मंगलवार दोपहर वह अपनी मां को देखने अस्पताल पहुंचा। उसके साथ रिश्ते के भाई मोहम्मद राजा भी अस्पताल गया था। इसी दौरान मोहम्मद राजा को कुछ लोगों ने सेंट्रम मॉल के पास बुलाया। वे लोग जब आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक एक गाड़ी आकर वहां रुकी। गाड़ी से चार लोग उतरे और राजा नाम के युवक को उठाकर अपने साथ लेकर जाने लगे तो मोहम्मद मिराज ने उसे ले जाने का कारण पूछा। इसके बाद उनलोगों ने मिराज की जमकर पिटाई कर दी। कहा जा रहा है कि जो लोग राजा को उठाकर ले गए हैं, वे लोग खुफिया विभाग के अधिकारी थे। मौके पर वार्ड 24 की पार्षद फनसबी आलिया भी पहुंचीं। उन्होंने कहा कि राजा को ले जाने वाले अधिकारी पुलिस वर्दी में नहीं थे। वहीं जिस गाड़ी से वे लोग वहां पहुंचे थे, उस गाड़ी पर ऐसा कुछ लिखा हुआ नहीं था जिससे पता चल सके कि वे लोग पुलिस थे। अगर 24 घंटे के भीतर उसे नहीं छोड़ा गया तो वे सड़क जाम कर आंदोलन करने को बाध्य होंगी।