
बर्नपुर : हीरापुर थाना ने लापता 4 बच्चों को उसके परिजन को सौंपा। लापता बच्चे डॉली कुमारी (17) ध्रुपडंगाल निवासी, अनिक विश्वास (12) ध्रुपडंगाल निवासी, आकाश पासवान (12) ध्रुपडंगाल निवासी एवं अभिजीत हाजरा (15) नरसिंहबांध का रहने वाला है, जो शुक्रवार शाम से गायब थे। गौरतलब है कि हीरापुर थाना को शुक्रवार रात सूचना प्राप्त हुई कि तीन नाबालिग लड़के और एक नाबालिग लड़की लापता है जो हीरापुर इलाके की रहने वाली है। इसके बाद हीरापुर थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। हीरापु्र थाना के ओसी तन्मय रॉय ने मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लिया और पुलिस अधिकारियों एवं पीसी अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की जाये। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने अपने सूत्रों से पूरे इलाके में गहन और बारीकी खोज शुरू कर दी। उन अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने स्तर से खोज शुरू कर दी और बच्चों को उनके एक दोस्त के घर से बरामद किया। पूछताछ करने पर उन्होंने खुलासा किया कि वे उत्तर प्रदेश भागने की योजना बना रहे थे। इसके बाद हीरापुर थाना की पुलिस ने चारों बच्चों को बरामद कर उनके माता-पिता को सौंप दिया। इस मौके पर हीरापुर थाना को ओसी तन्मय रॉय, एसआई अजीत कुंडू, अंजन मंडल, शुभाशीष बनर्जी, पम्पा शाह एवं पीसी पार्टी की टीम उपस्थित थे।