

आसनसोल : फॉस्बेक्की (फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) की तरफ से आसनसोल क्लब के कॉन्क्लेव हॉल में फॉस्बेक्की एनुअल एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ की गयी। मौके पर फॉस्बेक्की के अध्यक्ष सचिंद्रनाथ रॉय ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस भव्य आयोजन ने पूरे दक्षिण बंगाल के उद्यमियों, शिक्षाविदों, खिलाड़ियों एवं नवप्रवर्तनकर्ताओं को एक ही मंच पर लाकर न केवल उन्हें सम्मानित किया गया बल्कि प्रेरणा का स्रोत भी बनाया। गौरतलब है कि इस समारोह में कुल 9 प्रमुख श्रेणी बंग रत्न अवॉर्ड, दक्षिण बंग रत्न अवॉर्ड, एजुकेशन एक्सीलेंसी अवॉर्ड, स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी अवॉर्ड, यंग एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड, वुमेन एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड, इनोवेशन इन बिजनेस एक्सीलेंसी अवॉर्ड, स्टार्ट-अप बिजनेस एक्सीलेंसी अवॉर्ड, बेस्ट बिजनेस ऑफ दी डिस्ट्रिक्ट अवार्ड से लोग सम्मानित किए गये।
जिन्होंने पाया फॉस्बेक्की एनुअल एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2025
फोस्बेक्की ने इसबार बंग रत्न के सम्मान से बंधन ग्रुप के चेयरमैन चन्द्रशेखर घोष को और दक्षिणबंग रत्न के सम्मान से पश्चिम बर्दवान जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी रथिन मजूमदार को सम्मानित किया। इसके अलावा यंग एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड मेल (सुरजीत गुईन, हर्ष कुमार डोकानिया, अभिप्रीत बक्शी), यंग एंटरप्रेन्योर एक्सीलेंस अवार्ड फिमेल (शैलिका अग्रवाल, अर्पिता डारपिया, पूजा जैन), बेस्ट बिजनेस ऑफ द डिस्ट्रिक्ट अवार्ड (राजर्षि कुंडू, नितेश शर्मा, आकाश सिंघानिया, हितेश पटेल), एनजीओ ऑप दी ईयर (अंकुरण फाउंडेशन दुर्गापुर) व लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड सत्यनारायण दारुका को दिया गया।
फॉस्बेक्की के पदाधिकारियों ने कहा
फॉस्बेक्की के अध्यक्ष सचिंद्रनाथ रॉय ने कहा कि यह आयोजन केवल पुरस्कार वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दक्षिण बंगाल के विकास की नींव रखने वाला एक आंदोलन है। हम नवाचार, नेतृत्व और समाजिक परिवर्तन को प्रोत्साहित करने वालों को आगे लाना चाहते हैं। वहीं मौके पर उपस्थित पिनाकेल इनफोटेक के कर्मधार बिमल पटवारी ने कहा कि फॉस्बेक्की एनुअल एक्सीलेंसी अवॉर्ड के माध्यम से आज के युवाओं को यह प्रेरित किया जा रहा है कि आज के समय में अपने आप को पहचानें और और देश एवं राज्य के लिए काम करें। उन्होंने अजय और दामोदर नदियों की विशेषताओं का वर्णन करते हुए पश्चिम बंगाल में कृषि के महत्व पर भी प्रकाश डाला कारण पश्चिम बंगाल सब्जी उत्पादन में भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। वहीं मुख्य अतिथि अड्डा चेयरमैन कवि दत्ता ने कहा कि फॉस्बेक्की एनुअल एक्सीलेंसी अवॉर्ड 2025 एक अवार्ड नहीं है बल्कि आने वाला युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। इस मौके पर फॉस्बेक्की के चीफ एडवाइजर आरपी खेतान, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज श्राफ, स्वपन कुमार चौधरी, अरुण भरतिया, बिनोद गुप्ता, अजय खेतान, संदीप ड्रोलिया, सचिन बलोदिया, संजय तिवारी, नरेश अग्रवाल, मंदीप सिंह लाली, प्रेम गोयल, पिंकी सिंह, पवन गुटगुटिया एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
व्यवसाइयों की कम उपस्थिति पर चिंता
हालांकि कार्यक्रम में व्यवसाइयों की कम उपस्थिति पर लोगों ने चिंता जतायी। अड्डा के चेयरमैन कवि दत्त ने समारोह में व्यवसाइयों की कम उपस्थिति पर अपनी टिप्पणी करने से पीछे नहीं रहे। कवि दत्त ने कहा कि इतने बड़े सम्मान समारोह में व्यवसाइयों की और उपस्थिति होनी चाहिए थी।