

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर सदर के पूर्व विधायक और मिदनापुर-खड़गपुर विकास प्राधिकरण (एमकेडीए) के वाइस चेयरमैन प्रदीप सरकार ने सोमवार को मलिंचा में एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया। मालूम हो कि एमकेडीए की ओर से मलिचा में सेन चौक से लेकर साहा चौक तक एक महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य किया गया है। निर्माण कार्य की शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए स्थानीय कुछ लोगों की ओर से एमकेडीए से शिकाय़त भी की गयी थी। जिसके बाद एमकेडीए अधिकारी प्रदीप सरकार विभागीय अधिकारिय़ों के साथ वहां पहुंचे और सड़क निर्माण कार्य का अच्छी तरह से जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर सड़क निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त किया। मालूम हो कि इस सड़क से होकर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। खड़गपुर ग्रामीण और टाउन इलाके के बीच का एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग भी यह सड़क है। सड़क निर्माण किए जाने पर सभी लोगों ने एमकेडीए की प्रशंसा की है।