आसनसोल में पहली बार छठ पूजा को लेकर निकलेगी शोभायात्रा

आसनसोल में पहली बार छठ पूजा को लेकर निकलेगी शोभायात्रा
Published on

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बोरो 6 कार्यालय में छठ पूजा को लेकर 18 पूजा कमेटियों के साथ बैठक की गई। गौरतलब है कि छठ पूजा में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं और नगर निगम घाटों की सफाई में जुट चुका है। वहीं इन मुद्दों को लेकर बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार के नेतृत्व में पूजा कमेटियों के साथ गहन चर्चा की गई। मौके पर डॉ. देवाशीष सरकार ने बताया कि आज 18 छठ पूजा कमेटियों को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें सभी पूजा कमेटियों ने अपनी-अपनी बातें रखीं और विचारों का आदान-प्रदान किया गया। साथ ही घाटों का सफाई, छठ व्रती के जाने का रास्ता का अच्छे से सफाई, लाइट और पूजा सामग्री वितरण पर भी गहन चर्चा की गयी। बैठक में निर्णय लिया गया कि आसनसोल में पहली बार छठ पूजा को लेकर एक शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो 24 अक्टूबर दोपहर 12 बजे निकलेगी। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी मानस दास, पार्षद कल्याणी रॉय, तरुण चक्रवर्ती, बोरो 6 के इंजीनियर सरोज कुमार झा, वार्ड अध्यक्ष हाकीम दास, समाजसेवी अभिषेक सिंह सहित पूजा कमेटी के लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in