

बांकुड़ा : बांकुड़ा जिला के पात्रशायर ब्लॉक के 4 -5 गांव के लोगों को पहली बार पक्की सड़क मिलने वाली है। राज्य सरकार की पथश्री-रास्ताश्री योजना के तहत लगभग 91 लाख रुपये की लागत से कमलाशायर-नारायणपुर के बीच करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी कंक्रीट की सड़क बनने जा रही है। स्थानीय पंचायत प्रधान बसंती मिद्या ने शिलान्यास कर निर्माण कार्य शुरू करवाया। बताया जाता है कि देश की आजादी के बाद से आज तक किसी भी सरकार ने इस क्षेत्र की सड़क पर ध्यान नहीं दिया था। कमला शायर, सालपाड़ा, बाद्यकर पाड़ा और नारायणपुर सहित चार-पांच गांव के लोग इस 'नरक' जैसी पीड़ा से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाते आ रहे थे।
एम्बुलेंस नहीं घुस पाती थी गांव में
बरसात के मौसम में इलाके में एम्बुलेंस का प्रवेश भी संभव नहीं हो पाता था। गर्भवती महिलाओं और गंभीर रूप से बीमार मरीजों को खाट या कपड़े से उठाकर नारायणपुर तक लाना पड़ता था, जहां से उन्हें एम्बुलेंस में ले जाया जाता था। इसके अलावा, स्कूल और कॉलेज के छात्रों, साथ ही किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुंचाने में भी भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। लंबे इंतजार के बाद सड़क मिलने से स्थानीय लोग काफी खुश हैं और उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा करने की मांग की है।
जिला अधिकारी ने क्या कहा
बांकुड़ा जिला अधिकारी (DM ) एन सियास ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पथश्री परियोजना के तहत इस गड्ढे भरी डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क के लिए ₹90,78,934 रुपये आवंटित किए गए हैं। जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि पथश्री-रास्ताश्री योजना के तहत बांकुड़ा जिला में 386 रास्तों का कायाकल्प होने जा रहा है। इस पर करीब 350 करोड़ रुपये की लागत आएगी।