

बांकुड़ा : प्रचंड गर्मी में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सड़क पर ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मियों एवं सिविक वालंटियरों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बांकुड़ा जिला पुलिस ने उनमें ट्रैफिक किट वितरण किया गया। बांकुड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसपी वैभव तिवारी, एएसपी (मुख्यालय) सिद्धार्थ दोरजी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। खातरा में ट्रैफिक किट वितरण के दौरान एसडीपीओ अभिषेक यादव व अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी वैभव तिवारी ने कहा कि पड़ रही प्रचंड गर्मी के बावजूद ट्रैफिक विभाग के पुलिस अधिकारी व कर्मी अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं ताकि यातायात व्यवस्था स्वाभाविक रहे और राहगीरों एवं आमजन को यातायात में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। ट्रैफिक पुलिस विभाग कर्मियों को गर्मी से राहत पहुंचाने तथा उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बांकुड़ा जिला पुलिस की ओर से ट्रैफिक किट वितरण किया जा रहा है। किट में बैग, तौलिया, ग्लूकोज, सनग्लास, मास्क, छाता व अन्य सामग्रियां शामिल हैं। बांकुड़ा, खातरा, विष्णुपुर, बड़जोड़ा में इस दिन 1130 किट वितरण किये गये। उन्होंने कहा कि बांकुड़ा जिला में करीब 500 किलोमीटर स्टेट हाईवे और करीब 150 किलोमीटर नेशनल हाईवे का जाल बिछा है। सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी लाने के लिए बांकुड़ा जिला पुलिस निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं ड्राइवर, राइडर व लोगों की असावधानी से घट रही हैं। दो दिन पहले रायपुर थाना इलाके में अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा टकराई जिससे 3 युवकों की मौत हो गई। छातना इलाके में बस की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे एक यात्री की गिरकर मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों को मान कर चलने से दुर्घटना से बचा जा सकता है। अतः आमजन से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और दुर्घटना के शिकार होने से बचें।