

मिदनापुर : 2026 में होने वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर जोरदार तैयारियां शुरू हो गयी है। चुनाव को लेकर ईवीएम मशीनों की जांच पड़ताल का काम मंगलवार से पूरे प्रदेश में शुरू कर दिया जाएगा। इस क्रम में खड़गपुर समेत पूर्व व पश्चिम मिदनापुर और झाड़ग्राम जिले में भी ईवीएम मशीनों की जांच पड़ताल करायी जाएगी। जिसे प्रशासनिक भाषा में फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कहा जाता है। इस एफएलसी को लेकर सोमवार की शाम को पश्चिम मिदनापुर जिले के मिदनापुर में स्थित डीएम कार्यालय में एक प्रेस मीट का आयोजन जिलाधिकारी की ओर से किया गया। पश्चिम मिदनापुर के जिलाधिकारी विजिन कृष्ण ने बताया कि आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी है। प्राथमिक चरण में मंगलवार से ईवीएम मशीनों की जांच पड़ताल का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिस भी ईवीएम में गड़बड़ी पायी जाएगी तो उस मशीन को वापस भेज दिया जाएगा और नई मशीनों को मंगाया जाएगा। पश्चिम मिदनापुर जिले में खड़गपुर और जिला मुख्यालय मिदनापुर शहर के अलावा घाटाल महकमा में भी इस दौरान ईवीएम मशीनों की जांच पड़ताल कराई जाएगी। मालूम हो कि आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में एसआईआर का कार्य भी अंतिम चरण में है। इसके अलावा राजनीतिक दलों की ओर से भी चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया गया है।