फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की चौथी वार्षिक आम बैठक संपन्न

संस्था के पदाधिकारी के नाम की घोषणा की गई
फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की चौथी वार्षिक आम बैठक संपन्न
Published on

बर्नपुर : फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन की चौथी वार्षिक आम बैठक रविवार शाम शांतिनगर स्थित निजी मैरेज हॉल में की गई। गौरतलब है कि वार्षिक आम बैठक में एक वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। मौके पर उपस्थित फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन के संस्थापक, निदेशक एवं महासचिव परमजीत सिंह ने बैठक में कुल 100 से अधिक वार्षिक सदस्य एवं 35 आजीवन सदस्यों के सामने पिछले एक वर्ष का लेखा-जोखा रखा। साथ ही आने वाले वर्षों में किये जाने वाले कार्यों का भी वर्णन किया गया एवं नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। इसके साथ आगामी दो कार्यक्रमों के बारे में घोषणा की गई कि आने वाले 25 जून 2025 को एक महा रक्तदान शिविर और 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन होगा।

संस्था के पदाधिकारी के नाम की घोषणा

फर्स्ट केयर चैरिटेबल फाउंडेशन के अध्यक्ष पवन गुटगुटिया, हरजीत सिंह को चेयरमैन, महासचिव परमजीत सिंह, सह-संस्थापक और निदेशक रितिका कौर, कोषाध्यक्ष एस सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमरिक सिंह, उपाध्यक्ष अजय रॉय, आनंद अग्रवाल, संजय यादव, डॉ. रमन राज, डॉ. एसएन झा, डॉ. मनीष झा, मुख्य सलाहकार कमलेंदु मिश्रा, सलाहकार शैलेन्द्र कुमार सिंह, चरणजीत सिंह, कानूनी सलाहकार हिमांशु झा एवं अधिवक्ता कोमल कौर, मुख्य संयोजक गुरदीप सिंह, संयोजक अभिषेक गुप्ता, सहायक सचिव जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव आतिश सिन्हा और चरणजीत सिंह, सहायक कोषाध्यक्ष नूतन शर्मा, खेल सचिव चंदन परमानिक, पर्यावरण सचिव एमडी असलम, शिक्षा सचिव अरुंगनांशु माजी, स्वास्थ्य और चिकित्सा सचिव दलजीत सिंह, समाज कल्याण सचिव बिप्लब माजी, कार्यकारी समिति बिजय सिंह, गौर माजी, अशोक श्रीवास्तव, डॉ. निरुपमा कौर, पंकज ठाकुर, राजविंदर कौर को नियुक्त किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in