जानिए किसने बेंच दी दूसरे की जमीन

जानिए किसने बेंच दी दूसरे की जमीन
Published on

अंडाल : अंडाल थाना की पुलिस ने फर्जी कागजात बनाकर दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में मोहम्मद मोज्जमिल नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अंडाल नजीराबाद का रहने वाला है। रविवार को उसे दुर्गापुर अनुमंडल अदालत में पेश किया गया। न्यायालय ने अभियुक्त को 3 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार, अंडाल ब्लॉक के रामप्रसादपुर पंचायत अंतर्गत नजीराबाद निवासी मोहम्मद मोजाम्बिल लंबे समय से जमीन के कारोबार से जुड़ा है। रामप्रसादपुर निवासी माधव भालुक को जब पता चला कि उनकी पैतृक संपत्ति को फर्जी दस्तावेजों के जरिए बेचा जा रहा है तो उन्होंने इस धोखाधड़ी की जानकारी अंडाल थाना पुलिस को दी और अभियुक्त मोहम्मद मोज्जमिल के खिलाफ बीते 13 दिसंबर को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच शुरू की और अभियुक्त को धारा 318(4)/338/336(3)/340(1) of BNS 2023 के तहत गिरफ्तार किया।

क्या कहा पीड़ित ने

पीड़ित व शिकायतकर्ता माधव भालुक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोहम्मद मोज्जमिल ने फर्जी दलील बनाकर डेढ़ -दो बीघा से अधिक उनकी पैतृक जमीन बेच दी। इस बात का पता तब चला जब उन्होंने देखा कि उनकी जमीन पर अन्य लोग बस रहे हैं। पीड़ित का दावा है कि जमीन के बारे में पूछने पर बीते 17अक्टूबर को मोज्जमिल ने उनके मोबाइल नंबर पर एक विक्रय विलेख (Sale Deed) की कॉपी भेजी। वहीं जब माधव ने उस दस्तावेज का बारीकी से अध्ययन किया, तो पाया कि वह पूरी तरह से फर्जी और बनावटी था। यही नहीं, मोज्जमिल ने उन्हें धमकी भी दी।

अभियुक्त के पक्ष का दावा

मामले के अभियुक्त मोहम्मद मोज्जमिल के बेटे मोहम्मद रियाज ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि जमीन की बिक्री के पैसों को लेकर विवाद है। उन्होंने रुपये को लेकर माधव भालुक की नियत पर सवाल उठाया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in