

चित्तरंजन : जामताड़ा जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं। कायस्थ पाड़ा में ज्वेलरी दुकान में लूट और गोलीकांड की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि अब मिहिजाम के सबसे व्यस्त स्टेशन रोड पर एक और बड़ी वारदात सामने आ गई। बीती रात चोरों ने ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपये के जेवरात उड़ा लिए, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात स्टेशन रोड स्थित शिरडी ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों के गिरोह ने दीवार काटकर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद तिजोरी का ताला काटकर सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषणों की चोरी कर फरार हो गए। दुकान के मालिक शिव कुमार प्रसाद बताए जा रहे हैं। सुबह जब दुकान खुली तो घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जामताड़ा से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है। वहीं चित्तरंजन आरपीएफ का डॉग स्क्वायड ‘फिगो’ भी सुराग तलाशने में जुटा है। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
21 साल पुरानी वारदात की याद हुई ताजा
गौरतलब है कि वर्ष 2004 में भी इसी शिरडी ज्वेलर्स में इसी तरह सेंधमारी की घटना हुई थी। उस समय भी चोरों ने दीवार काटकर दुकान में घुसकर चोरी को अंजाम दिया था। 21 वर्ष बाद उसी अंदाज में दोबारा हुई वारदात ने पुलिस की खुफिया व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना को लेकर भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुमित शरण और जन सेवा पार्टी के जिला संयोजक राकेश लाल ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अपराधी लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। व्यापारियों और आम लोगों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
क्या कहते हैं डीएसपी
मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के उद्भेदन के लिए सभी तकनीकी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही इस वारदात में शामिल आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।