सबंग के एक पुराने स्कूल में लगाया गया ‘फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम’

अभिभावकों के मोबाइल पर संदेश पहुंच जाएगा
दसग्राम सतीश चंद्र सर्वार्थसाधक शिक्षा सदन और इंसेट में स्कूल में लगाया गया ‘फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम’
दसग्राम सतीश चंद्र सर्वार्थसाधक शिक्षा सदन और इंसेट में स्कूल में लगाया गया ‘फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम’
Published on

खड़गपुर:  पश्चिम मिदनापुर जिले के सबंग ब्लॉक के पुराने सरकारी स्कूल दसग्राम सतीश चंद्र सर्वार्थसाधक शिक्षा सदन में स्कूल से अनुपस्थित रहने वालों को रोकने के लिए एक अभिनव पहल चल रही है। इस स्कूल में ‘फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम’ लगाया गया है अर्थात स्वचालित उपस्थिति प्रणाली शुरू की गई है।
          इस प्रणाली के शुरू होने से स्कूल छोड़कर गपशप करने के दिन व्यावहारिक रूप से खत्म हो गए हैं। जिले के एक सुदूर गांव के स्कूल ने छात्रों की उपस्थिति पर कड़ी नजर रखने की पहल की है। जिसके तहत छात्रों को एक मशीन के सामने खड़ा होना होगा। चेहरा दिखने पर उसे उपस्थिति माना जाएगा। यही नहीं विद्यार्थी की उपस्थिति का संदेश तुरंत अभिभावकों तक पहुंच जाएगा। इस व्यवस्था में जैसे ही कोई छात्र या छात्रा स्कूल में प्रवेश करेगा, उसके अभिभावकों के मोबाइल पर संदेश पहुंच जाएगा। उन्हें खबर मिल जाएगी कि विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश कर चुका है। इसी तरह स्कूल से बाहर निकलने पर भी अभिभावकों के मोबाइल पर सूचना पहुंच जाएगी कि विद्यार्थी स्कूल से निकल चुका है। स्कूल सूत्रों के अनुसार छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए यह आधुनिक पहल की गई है। नतीजतन, स्कूल अधिकारियों का मानना है कि इससे उन छात्रों पर लगाम लग सकेगी जो कभी-कभार स्कूल छोड़ कर भाग जाते हैं। इस नई व्यवस्था से अभिभावक भी खुश हैं। कई लोगों का कहना है कि अब वे घर बैठे ही जान सकते हैं कि उनके बच्चे सही समय पर स्कूल गए या नहीं। स्कूल के प्रधानाध्यापक जुगल प्रधान ने कहा कि अभिभावक अक्सर शिकायत करते थे कि उनके बच्चे रोजाना स्कूल आते हैं, फिर भी उनकी स्कूल में उपस्थिति दर कम है। इसलिए यह व्यवस्था की गई है। स्कूल अधिकारियों का उद्देश्य तकनीक के जरिए छात्रों में अनुशासन बनाए रखना और अभिभावकों से संवाद को मजबूत करना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in