
बांकुड़ा : बांकुड़ा जिला में पिछले 72 घंटे के दौरान हुई मूसलधार बारिश से जिले के सभी 22 प्रखंड एवं 3 नगर पालिका इलाका प्रभावित हुये। बारिश से व्यापक नुकसान होने की भी खबर आ रही है। प्रशासन सूत्रों के मुताबिक सबसे ज्यादा प्रभावित बांकुड़ा-1, बांकुड़ा -2, छातना, औंदा, कोतुलपुर, जयपुर, इंदास, तालडांगरा, सिमलापाल और सारंगा ब्लॉक इलाका हुआ। बारिश से करीब 990 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। 17 राहत शिविरों में करीब 1350 लोगों को रखा गया है। जिला भर में 23282 तिरपाल, 2000 वस्त्र एवं 13 मेट्रिक टन अन्न प्रभावितों में बांटे गए। करीब एक दर्जन काजवे पर से जल बह रहा है जिस कारण उस पर से यातायात रोकने के साथ-साथ सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है। वहीं राज्य की खाद्य प्रक्रियाकरण एवं उद्यान पालन विभाग के सचिव स्मारकी महापात्र ने प्रभावित इलाके का दौरा किया।