
खड़गपुर: अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन कड़ी नजर रख रही है। आबकारी विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। बुधवार को पश्चिम मिदनापुर जिले के केशियाड़ी थाने की पुलिस और बेलदा अंचल आबकारी विभाग ने ऐसी ही बड़ी छापेमारी की। सुबह से ही केशियाड़ी थाने की पुलिस और आबकारी विभाग ने केशियाड़ी ब्लॉक के गोपालपुर इलाके में संयुक्त छापेमारी की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले दिन में पुलिस और आबकारी विभाग के जवानों ने गोपालपुर इलाके को घेर लिया। इलाके के तालाबों में छापेमारी की गई। इसके साथ ही कई घरों में भी छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण बरामद किए गए। साथ ही साथ कई संदिग्ध घरों में भी छापेमारी की गई। पुलिस और आबकारी विभाग को गोपनीय सूत्रों से पहले से सूचना थी और उस सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान कई घरों से अवैध शराब से भरे जार बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि शराब बनाने के उपकरण और कुछ बर्तन भी जब्त किए गए हैं। हालांकि, पुलिस और आबकारी विभाग के आने की खबर पाकर शराब बनाने वाले कारोबारी पहले ही छिप गए अथवा इलाके से फरार हो गए जिसकी वजह से किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। पुलिस उनकी तलाश में पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।