
आसनसोल : आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सेफ ड्राइव सेव लाइफ का अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को रवींद्र भवन में ट्रैफिक विभाग द्वारा सेफ ड्राइव सेव लाइफ का कार्यक्रम कर उपस्थित सभी लोगों को जागरूक किया गया। बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत सभी पुलिस अधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित कर की गयी। इसके बाद एक नाटक प्रस्तुत किया गया और सेफ ड्राइव सेव लाइफ के बारे में बताया गया। मौके पर उपस्थित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सीपी सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि नाटक के माध्यम से प्रस्तुत की गई कहानी कल्पना नहीं बल्कि सच्चाई है। साथ ही उन्होंने बताया कि हर वर्ष पूरे देश में 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है और प्रतिदिन 400 से ज्यादा लोगों की मोत हो रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि पश्चिम बर्दवान जिला में एक वर्ष में 300 से 350 लोग की सड़क दुर्घटना में मौत होती है, यानी हमलोग हर दिन एक व्यक्ति को खो रहे हैं, इसलिए सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं और सुरक्षित अपने-अपने स्थानों पर जाएं। वहीं डीसी ट्रैफिक पीवीजी सतीश ने यातायात नियमों के बारे में बताते हुए कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं तथा बाइक पर तीन लोग सवार होकर कहीं न जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि आज प्रस्तुत नाटक में यातायात में होने वाली प्रतिदिन की घटनाओं को उजागर किया गया है, इसलिए यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर वाहन चलाएं। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी ट्रैफिक-1 व हेडक्वार्टर सौरभ चौधरी, एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा, टीआई राणा अंबिका दत्ता, हीरापुर ट्रैफिक गार्ड के ओसी प्रशांत कुमार माजी, साउथ ट्रैफिक गार्ड के ओसी संजय मंडल, साउथ पीपी ट्रैफिक गार्ड के ओसी राम अयोध्या मिश्रा, नार्थ ट्रैफिक गार्ड के ओसी मोहम्मद अशरफुल इस्लाम एवं काफी संख्या में पुलिस अधिकारी व सीवीपीएफ कर्मी उपस्थित थे।