

मिदनापुर : घर में बीपीएल का बिजली का मीटर लगा है और घर में केवल 2 बल्ब जलते हैं उसके अलावा गर्मी में पंखा चलता है। ऐसे में उस घर का बिजली बिल 2 लाख 83 हज़ार रुपए का आया है। बूढ़े आदमी ने जब बिजली का वह बिल देखा तो उसे चक्कर आ गया। यह बिल कैसे भरेंगे, यह सोचकर उसकी रातों की नींद लगभग उड़ गई। बिजली का बिल देखकर उसके पड़ोसी व गांव वाले भी हैरान रह गए। यह घटना पश्चिम मिदनापुर के चंद्रकोना इलाके में हुई। बिजली विभाग ने मामले को देखने का भरोसा दिया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि बूढ़े आदमी ने कभी बिजली का बिल नहीं भरा था।
सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार चंद्रकोना ब्लॉक नंबर 2 के धाईखंड गांव के रहने वाले गुलाम नबी खान। कुछ साल पहले, गुलाम समेत कई लोगों के घर शिलावती नदी में डूब गए थे। तब गुलाम गांव में अपनी बेटी के घर रहने चले गए। उनके घर में बीपीएल बिजली कनेक्शन था। जिसे उनकी बेटी के घर में ट्रांसफर कर दिया गया था। पता चला है कि कुछ साल पहले गुलाम के नाम पर 1 लाख 93 हजार रुपए का बिजली बिल आया था। उस बिल को देखकर गुलाम परेशान हो गए। उस समय उन्होंने बिजली विभाग से संपर्क कर उन्होंने एक लिखित आवेदन भी दिया। हालांकि, उन्होंने उस बिल का भुगतान नहीं किया। परंतु कुछ दिनों पहले गुलाम के नाम पर 2 लाख 83 हजार रुपए का बिजली बिल आया। वह परेशान हैं। बूढ़े आदमी ने कहा, मैं अपनी बेटी के घर में रहता हूं। मैं किसी और की जमीन पर काम करके खाता हूं। घर में दो बल्ब जलते हैं और गर्मियों में, एक छोटा पंखा चलता है। गुलाम ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें इतना बिजली बिल कैसे मिला। बूढ़े आदमी ने कहा कि उनके लिए बिजली का बिल भरना मुमकिन नहीं है। पड़ोसी बूढ़े आदमी के पास खड़े हैं। उनका कहना है कि इतना बड़ा बिजली का बिल आना मुमकिन नहीं है। एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा, वह बूढ़ा आदमी बहुत आम इंसान है। घर में कोई मोटर नहीं चल रही है। इसलिए, इतना बिल आना मुमकिन नहीं है। इलाके की ग्राम पंचायत के मेंबर शक्तिपद रॉय ने कहा, उन्हें अच्छी तरह जानता हूं। उनका घर नदी में डूब गया है। वह अपनी बेटी के घर में रहते हैं। किसी तरह गुज़ारा कर रहे हैं। उन्होंने बिजली विभाग से उनका बिल माफ़ करने की अपील की। गुलाम की बेटी जमीला बीबी ने कहा, हमारे लिए इतना बड़ा बिल भरना मुमकिन नहीं है। मेरे पिता बहुत परेशान हैं। अगर यह बिल माफ़ नहीं हुआ, तो मेरे पिता के पास सुसाइड करने के अलावा कोई चारा नहीं होगा। बिजली विभाग ने माना है कि गुलाम के पास BPL मीटर है। उनके मुताबिक, बूढ़े आदमी ने अगस्त 2010 से बिजली का कोई बिल नहीं भरा है। 2022 में एक बार बिजली का कनेक्शन काटा गया था। बाद में गुलाम ने खुद ही बिजली जोड़ ली। हालांकि, बिजली विभाग ने बताया है कि मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है। बिजली विभाग ने भरोसा दिलाया है कि सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे।