बुजुर्ग से 26.87 लाख की ऑनलाइन ठगी

लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट के नाम पर लगाया चूना
बुजुर्ग से 26.87 लाख की ऑनलाइन ठगी
Published on

अंडाल : आरबीआई, पुलिस एवं विभिन्न बैंक आमजन को साइबर ठगी से बचने के लिए नियमित रूप से जागरूकता अभियान चला रही है। बावजूद इसके लोग साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन ठगी के लिए अपनाये जा रहे नित्य नए हथकंडे में फंसकर अपनी जमा-पूंजी गंवा बैठ रहे हैं। इस कड़ी में अंडाल इलाके में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है। अंडाल के साउथ बाज़ार गोडाउन रोड निवासी 74 वर्षीय आलोक कुमार नंदी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए है। 'लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट' के नाम पर एक फ़ेसबुक पेज के झांसे में आकर, उन्होंने अपने दो बचत बैंक खातों से कुल 26.87 लाख रुपये गंवा दिए है। उन्होंने अंडाल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपनी जमा पूंजी वापस पाने की गुहार लगाईं है।

फेसबुक नोटिफिकेशन बना ठगी का जरिया

अलोक कुमार नंदी के अनुसार यह घटना 06 नवंबर 2025 को शाम लगभग 07:45 बजे हुई। उन्होंने फेसबुक पर एक नोटिफिकेशन देखा, जिसमें लिखा था कि 'लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट' के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है। इस झांसे में आकर, उन्होंने वह फेसबुक पेज खोला और अपनी पूरी निजी बैंकिंग जानकारी उसमें डाल दी। इसके ठीक एक दिन बाद, 07 नवंबर 2025 को, उन्होंने पाया कि उनके दो बैंक अकाउंट से 26,87,000 रुपये निकाल ली गई है। इधर पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in