

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : फर्जी कॉल सेंटर खोलकर विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में ईडी की टीम ने कोलकाता व आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को सॉल्ट लेक, तपसिया, बागुइआटी, हावड़ा और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। आरोप है कि इन फर्जी कॉल सेंटरों के जरिए 30 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई। ईडी ने इस मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू की और कुल 10 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों तक फैला है ठगी का जाल
सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल से कनाडा, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में इस तरह की ठगी का जाल फैलाया गया था। ठग विदेशी नागरिकों को सॉफ्टवेयर सेवाएं देने का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपये ऐंठते थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि ठगी की यह रकम क्रिप्टोकरेंसी के जरिए विदेशों में भेजी जाती थी। इस मामले के सरगना का पता लगाने के लिए ईडी ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
बागुईआटी के रहने वाले कारोबारी के यहां छापा
गुरुवार सुबह ईडी ने बागुईआटी के रहने वाले कारोबारी गोयनका के फ्लैट पर छापा मारा। उनके सॉल्ट लेक स्थित कार्यालय में भी तलाशी की गयी है। सूत्रों के अनुसार, गोयनका फर्जी कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में ईडी के रडार पर हैं। जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि ठगी का यह जाल कितनी दूर तक फैला हुआ है। क्या यह चक्र अन्य राज्यों में भी सक्रिय है, इसे लेकर भी जांच चल रही है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक स्टील कंपनी पर 6,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। ईडी ने इस मामले में भी कोलकाता में कार्रवाई की थी।