ईसीएल के पीएफ क्लर्क समेत 15 हजार रिश्वत लेते दो गिरफ्तार

इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मी ने की शिकायत
गिरफ्तार अभियुक्त को अपने साथ ले जाते सीबीआई के अधिकारी
गिरफ्तार अभियुक्त को अपने साथ ले जाते सीबीआई के अधिकारी
Published on

सांकतोड़िया : सीबीआई की टीम ने सोमवार को मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी से पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय समेत दो को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर किया। उन्हें एरिया गेस्ट हाउस में ले जाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। खुदिया कोलियरी के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट में कार्यरत कर्मी उमेश प्रसाद सिंह ने सीबीआई से शिकायत की थी। शिकायत था कि पीएफ और ग्रेच्युटी की फाइल आगे बढ़ाने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की गयी थी। सीबीआई धनबाद की बीस सदस्यीय टीम ने सोमवार की सुबह 11:30 नाटकीय ढंग से ईसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी में दबिश दी। टीम ने कार्मिक विभाग (पीएम ऑफिस) में कार्यरत पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय एवं उनके अधीनस्थ काम करने वाले ईसीएल कर्मी शीतल बाउरी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूछताछ के लिए कार्मिक विभाग के ही कर्मचारी शंकर चौहान एवं अजय कुमार मंडल को भी सीबीआई टीम अपने साथ ईसीएल के मुगमा एरिया गेस्ट हाउस में ले गयी है। पीड़ित उमेश प्रसाद सिंह ने पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय को फोन किया। कार्मिक विभाग में कार्यरत पीएफ क्लर्क अरविंद कुमार राय ने कहा कि रिश्वत की रकम शीतल बाउरी को दे दें। राशि उन्हें मिल जाएगी। 15 हजार का भुगतान शीतल बाउरी को उन्होंने कर दिया। वहीं जैसे ही शीतल लिए गए पैसे को अरविंद कुमार राय को देने पहुंचा, वहां मौजूद सीबीआई अधिकारियों ने दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया। इनके अलावा कार्यालय में कार्यरत शंकर चौहान भी पीएफ ग्रेच्युटी विभाग का क्लर्क है एवं उसी कार्यालय में काम करता है। वहां मौजूद अजय कुमार मंडल को भी टीम अपने साथ लेकर गेस्ट हाउस चली गयी। सीबीआई अधिकारी प्रियरंजन ने अरविंद कुमार राय, शंकर चौहान एवं शीतल बाउरी को हिरासत में लेने की बात कही है। टीम ने कार्यालय से प्रिंटर, कागजात, चारों का मोबाइल एवं रजिस्टर साथ लेकर गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in