ईसीएल कर्मचारियों को उनके प्रयासों और भविष्य के लिए प्रोत्साहित करती है - सतीश झा

44 कर्मियों के कोयला अधिकारी बनने पर उनके सम्मान समारोह का आयोजन
अधिकारी सम्मान समारेोह में पदाधिकारी
अधिकारी सम्मान समारेोह में पदाधिकारी
Published on

सांकतोड़िया : ईसीएल से सर्वाधिक 44 कर्मियों के कोयला अधिकारी बनने पर ईसीएल मुख्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को संकल्प हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने की। मालूम हो कि इस बार पूरे कोल इंडिया के सभी आनुषंगिक इकाइयों से 223 कोयला कर्मियों को अधिकारी बनाया गया है जिसमें से सबसे अधिक ईसीएल से 44 कर्मी शामिल हैं। अधिकारी बनने पर ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने सभी की हौसला अफजाई करने को लेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें सभी को मोमेंटो देकर सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो कोल इंडिया में कर्मचारियों के करियर के विकास और क्षमता को दर्शाता है। यह दर्शाता है कि कोल इंडिया में उनके प्रयासों और क्षमताओं को पहचाना जाता है। उन्होंने कहा कि अब पदोन्नत सभी साथियों का दायित्व बढ़ गया है और वे जहां भी काम करें, परंतु ईसीएल का नाम जरूर याद रखेंगे। उपस्थित सभी निदेशकगणों ने बधाई दी एवं कहा कि अधिकारी बनने वाले कर्मचारियों को उनके प्रयासों और भविष्य के लिए प्रोत्साहित करती है। यह घटना कोल इंडिया के अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणादायक है और उन्हें भी अपनी क्षमता को विकसित करने और उन्नति के लिए प्रेरित करती है। उल्लेखनीय है कि ये कर्मचारी अब ई-2 ग्रेड में कार्य करेंगे। कोल इंडिया की सभी कंपनियों में काम करने वाले 223 कोयला कर्मियों की किस्मत चमक गई है। इन कर्मियों को खनन संवर्ग में अधिकारी ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। इस मौके पर ईसीएल के निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंजार आलम, तकनीकी निदेशक (संचालन) नीलाद्री राय, निदेशक (कार्मिक) गुंजन कुमार सिन्हा, तकनीकी निदेशक (योजना परियोजना) गिरीश गोपीनाथ नायर, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) पुण्यदीय भट्टाचार्य, निदेशक कार्मिक के तकनीकी सचिव विवेक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in