ईसीएल सीएमडी ने कॉर्पोरेट जेसीसी के साथ की बैठक

कंपनी की वस्तुस्थिति और उत्पादन स्थिति से कराया अवगत
ईसीएल सीएमडी ने कॉर्पोरेट जेसीसी के साथ की बैठक
Published on

सांकतोड़िया : ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सतीश झा ने बुधवार को कंपनी मुख्यालय के संकल्प हॉल में संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने ईसीएल की वर्तमान वस्तुस्थिति, कोयला उत्पादन की प्रगति, सुरक्षा उपायों और कर्मचारी कल्याण योजनाओं की जानकारी साझा की। सतीश झा ने बैठक में बताया कि ईसीएल लगातार अपने उत्पादन लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से श्रमिक हितों और उत्पादन क्षमता के बीच संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया। सीएमडी ने कहा कि ईसीएल की सफलता तभी संभव है जब प्रबंधन और श्रमिक वर्ग एकजुट होकर कार्य करे। हर कर्मचारी हमारी ताकत है। बैठक में उपस्थित विभिन्न संघ प्रतिनिधियों ने भी कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों, सुरक्षा सुधार और कार्यस्थल वातावरण से संबंधित सुझाव रखे। सीएमडी ने सभी सुझावों को सकारात्मक दृष्टिकोण से लेने का आश्वासन दिया। बैठक में ईसीएल के निदेशक वित्त मोहम्मद अंजार आलम, तकनीकी निदेशक संचालन नीलाद्री राय, निदेशक (मानव संसाधन) गुंजन कुमार सिन्हा, तकनीकी निदेशक योजना परियोजना गिरीश गोपीनाथ नायर, ट्रेड यूनियन की ओर से बीएमएस से अंगद उपाध्याय, बिनोद सिंह, एचएमएस के शिवकांत पांडेय, प्रफुल्ल चटर्जी, सीटू से जीके श्रीवास्तव, केकेएससी से हरेराम सिंह, एटक से गुरुदास चक्रवर्ती सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in