

सांकतोड़िया : ईसीएल मुख्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान 71 नई नियुक्तियों की पेशकश कर कर्मचारी कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश झा ने की। सभी नियुक्तियों में से 46 एनसीडब्ल्यूए के तहत आश्रित रोजगार योजना से संबंधित हैं, जबकि शेष 25 नियुक्तियां आरएंडआर नीति के तहत प्रदान की गई हैं। नवनियुक्त व्यक्तियों को संबोधित करते हुए ईसीएल के सीएमडी सतीश झा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने दिवंगत कर्मचारियों और भूमि खोने वालों के परिवारों का समर्थन करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया तथा उन्हें सार्थक योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंजार आलम, निदेशक (तकनीकी/ संचालन) नीलाद्री राय, निदेशक (मानव संसाधन) गुंजन कुमार सिन्हा तथा निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवं योजना) गोपिनाथन नायर भी मौजूद थे, जिन्होंने नियुक्त लोगों को समर्पण और ईमानदारी के साथ अपनी ज़िम्मेदारियां निभाने के लिए प्रेरित किया। सीएमडी ईसीएल ने रोजगार और भर्ती विभाग, ईसीएल को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी, जो ईसीएल की अपने कर्मचारियों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।