

दुर्गापुर : दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन में 16 से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ शपथ ग्रहण के साथ किया गया। सुकुमार साहा (महाप्रबंधक डीटीपीएस) ने अंग्रेजी में शपथ पाठ पढ़कर शपथ दिलायी। बासुदेब मंडल (उप महाप्रबंधक) ने हिंदी में पाठ पढ़ाया। वहीं 17 मई को कल्पतरु बनिक के नेतृत्व में डीवीसी प्लांट के मुख्य द्वार से डीटीपीएस कॉलोनी से निदेशक भवन तक स्वच्छता जागरूकता हेतु पदयात्रा का आयोजन किया गया। भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता जागरूकता हेतु स्वच्छता पदयात्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान न गंदा करेंगे, न गंदगी फैलाने देंगे का संकल्प लिया गया। समीर कुमार साहा (उप महाप्रबंधक) गोपा चक्रवर्ती, संजय सरदार, शशिकांत, अमित कुशवाहा समेत डीटीपीएस के अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छता पदयात्रा में शामिल हुए।