

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना के तत्वावधान में ए-जोन स्थित एक भवन में स्वैच्छिक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान संपन्न होने के बाद प्रत्येक रक्तदाता को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। मंत्री प्रदीप मजूमदार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है। डीसी ईस्ट अभिषेक गुप्ता ने सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से रक्त की आवश्यकता वाले मरीजों को समय पर मदद मिल सकेगी। दुर्गापुर थाना के प्रभारी अधिकारी संजीव दे ने बताया कि यह शिविर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और आपातकालीन स्थितियों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था। उन्होंने सभी रक्तदाताओं और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मंत्री प्रदीप मजूमदार, डीसी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता, सीआई रनबीर बाग, अड्डा के चेयरमैन कवि दत्त, दुर्गापुर थाना प्रभारी संजीव दे समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।