

बर्नपुर : बर्नपुर स्पोर्ट्स हाउस में ऑल इंडिया एसबीएसबी इंटर स्टील प्लांट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024-2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें इस्को स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, एलोय स्टील प्लांट, बोकारो स्टील लिमिटेड एवं राउरकेला स्टील प्लांट ने भाग लिया था। पांचों टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें दुर्गापुर स्टील प्लांट ने टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024-2025 को अपने नाम किया। वहीं रनर इस्को स्टील प्लांट और तीसरा स्थान राउरकेला स्टील प्लांट आया। टेबल टेनिस चैंपियनशिप की एंकरिंग सेल एजीएम हिमांशु ठक्कर एवं टाइम मैनेजर सुमन गुहा ठाकुरता द्वारा की गयी। इस मौके पर ईडी (एचआर) यूपी सिंह, ईडी (एचआर) सुस्मिता रॉय, सीजीएम (एचआर) जीतेंद्र कुमार, सीजीएम (विंजिल्स) जीतेंद्र यादव, स्पोर्ट्स के सीनियर मैनेजर संजय सिन्हा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।