दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, लोगों में हलचल

अग्निकांड का बिजली उत्पादन पर पड़ा प्रभाव, 8 नंबर यूनिट ठप
डीपीएल के ट्रांसफार्मर में लगी आग का दृश्य
डीपीएल के ट्रांसफार्मर में लगी आग का दृश्य
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर में अचानक एक जोरदार धमाके के साथ स्टेशन ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इसी के साथ सप्लाई ब्रेकर में भी आग लग गई, जिससे 6.6 केवी का ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया। इस घटना के चलते राज्य सरकार के अधीन कार्यरत संस्था दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड (डीपीएल) की आठ नंबर यूनिट ठप हो गई और बिजली उत्पादन बंद हो गया। दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड की आठ नंबर यूनिट का बिजली उत्पादन अब अनिश्चितता के दौर में है। इस यूनिट में 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता था, जो अब बंद होने से गर्मी में बिजली की कमी होने की आशंका बढ़ गई है।

विभाग ने युद्ध स्तर पर शुरू किया मरम्मत कार्य

दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वागता मित्रा ने बताया कि दुर्घटना होने के बाद मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चालू यूनिट में आग लगने के कारणों की विभागीय जांच शुरू हो रही है। इस आठ नंबर यूनिट में 1 अक्टूबर 2014 से बिजली उत्पादन शुरू हुआ था। आठ नंबर यूनिट के अलावा डीपीएल की सात नंबर यूनिट भी है। इस यूनिट में 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। इस यूनिट का उत्पादन 30 अप्रैल 2008 से शुरू हुआ था। अब आठ नंबर यूनिट के बंद होने से सात नंबर यूनिट ही एकमात्र सहारा है। डीपीएल प्रशासन ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं विपक्षी दल सरकार की आलोचना कर रहे हैं। दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड तृणमूल श्रमिक संगठन स्थाई कर्मचारी यूनियन के नेता अलमाय घोरूई ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण घटना हुई है। विरोधी दल घटना को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से डीपीएल में निवेश किया गया है। डीपीएल की बंद पड़ी आठ नंबर यूनिट में बिजली उत्पादन कब से शुरू होगा और बिजली की कमी को कैसे पूरा किया जाएगा, यह सबसे बड़ा सवाल है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in