दुर्गापुर पुलिस ने सूने घर में हुई चोरी के मामले का किया खुलासा

चोरी के सारे सामान के साथ दो अभियुक्त भी गिरफ्तार
दुर्गापुर पुलिस ने सूने घर में हुई चोरी के मामले का किया खुलासा
Published on

दुर्गापुर : गत 28 मई को दुर्गापुर के ए-जोन अंतर्गत विद्यासागरपल्ली निवासी मधुमिता पाल के घर में बदमाश दिनदहाड़े ताला तोड़कर घर से कीमती सामान चुरा ले गए थे। इनमें मधुमिता देवी की बेटी के शादी के जेवरात और दान-दक्षिणा के लिये रखे गये रुपये भी शामिल थे। मधुमिता देवी की बेटी काम के सिलसिले में बाहर रहती है और मधुमिता देवी भी एक निजी संस्था में काम करती हैं। इसी कारण वह भी उस दिन घर से बाहर थी। घर सूना था। शाम को जब वह घर लौटी तो घर का दरवाजा खुला पाया। उन्हें लगा कि शायद उसकी बेटी बिना बताए घर लौट आयी होगी। लेकिन जब वह घर के अंदर गई तो उसके सिर पर आसमान टूट पड़ा। उसने देखा कि घर का सारा सामान तहस-नहस हो चुका था। उसकी बेटी के शादी के जेवरात, बर्तन व कुछ अन्य सामान और कुछ नकदी की चोरी हो चुकी थी। उसने पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में एसीपी (दुर्गापुर) सुबीर रॉय, सीआई रणबीर बाग, दुर्गापुर खाना प्रभारी संजीव डे, ए-जोन फांड़ी प्रभारी रामंजुर रहमान मौजूद थे। एसीपी (दुर्गापुर) सुबीर रॉय ने कहा, 'ए-जोन फांड़ी प्रभारी रामंजुर रहमान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और चोरी की जांच शुरू की गई थी। इस महीने की 2 तारीख को पुलिस ने निशानहाट झोपड़पट्टी से एक युवक को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के बाद 5 तारीख को उसी इलाके से एक और युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने चोरी की बात कबूल की। पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार लोगों से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों को दुर्गापुर अदालत में पेश करने के बाद न्यायाधीश ने सात दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in