

दुर्गापुर : प्रशासनिक आधुनिकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) दुर्गापुर में ईआरपी सिस्टम 'स्माइल' के कुछ मॉड्यूल का उद्घाटन किया गया। ये मॉड्यूल विशेष रूप से संस्थान के गेस्ट हाउस और स्पॉन्सर्ड रिसर्च एंड कंसल्टेंसी सेल के संचालन को अधिक सुव्यवस्थित और समन्वित बनाएंगे। इस कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने किया। उन्होंने तकनीक को संस्थान के प्रशासनिक कार्यों को अधिक पारदर्शी, दक्ष और भविष्य-उन्मुख बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपकरण बताया। प्रो, अरविंद चौबे ने कहा कि यह ईआरपी मॉड्यूल एसआरसीसी और गेस्ट हाउस की विभिन्न गतिविधियों को एकीकृत मंच पर लाने में मदद करेगा। यह एनआईटी दुर्गापुर में पूर्ण डिजिटलीकरण की ओर एक बड़ा कदम है। इस नई प्रणाली के लागू होने से संस्थान को कागजी कार्यों में कमी, प्रशासनिक प्रक्रियाओं में तेजी और रीयल-टाइम डेटा के जरिए तेज और सटीक निर्णय लेने में सहायता मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर संस्थान के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य एवं प्रशासनिक कर्मी उपस्थित रहे।