दुर्गापुर में वायु प्रदूषण को लेकर खेल और सांस्कृतिक संगठनों ने उठाया सवाल

सोसायटी ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर लिखा पत्र
अवैध ढ़ग से कल कारखाना के कारण दुर्गापुर में हो रहा वायु प्रदुषण
अवैध ढ़ग से कल कारखाना के कारण दुर्गापुर में हो रहा वायु प्रदुषण
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर सिटी सेंटर स्थित वेस्ट बंगाल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को सबडिवीजनल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब्स को-ऑर्डिनेशन सोसाइटी ने वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर गंभीर पत्र लिखा है। इस पत्र में आईक्यू सिटी मोहन बागान रोड स्थित हॉट मिक्स प्लांट से निकल रहे काले धुएं और बारीक धूल कणों से उत्पन्न खतरे की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया है। वहीं पत्र के अनुसार यह प्लांट दुर्गापुर गवर्नमेंट कॉलेज के पास हरित वन क्षेत्र में स्थित है। इस प्लांट से सिर्फ वायु प्रदूषण को बढ़ावा ही नहीं मिला बल्कि यह क्षेत्र की हरियाली और लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इस प्लांट से उठने वाले काले धुएं और उड़ती धूल प्रदूषण नियंत्रण मानकों का उल्लंघन कर रही है। सोसाइटी ने आशंका जताई कि यह भूमि संभवतः डीएसपी के अंतर्गत आती है। सोसायटी के महासचिव कवि घोष ने अपने पत्र में लिखा है कि वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर रूप से गिर रहा है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों, विभिन्न शोध पत्रों और आईक्यू एयर की रियल-टाइम मॉनिटरिंग से स्पष्ट हो रहा है। खासकर पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषक तत्वों की मात्रा में भारी वृद्धि हो रही है।

अवैध ढंग से प्लांट चलने का आरोप

आम जनता के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर दीर्घकालिक खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि हॉट मिक्स प्लांट से निकल रहा काला धुआं और बारीक धूलकण के कारण वायु प्रदूषण बढ़ा है। दुर्गापुर के आईक्यू सिटी मोहन बागान रोड स्थित वन क्षेत्र में प्लांट का संचालन किया जा रहा है। दुर्गापुर स्टील प्रोजेक्ट की जमीन पर अवैध ढंग से प्लांट चलने का आरोप है। सोसाइटी ने वायु प्रदूषण की रोकथाम और समस्या के समाधान के लिए वेस्ट बंगाल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ सहयोग करने की इच्छा जताई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in