दुर्गापुर में दृष्टिहीन महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप

तृणमूल श्रमिक नेता के भाई के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज
दृष्टिहीन महिला आरोप पत्र  दिखाती
दृष्टिहीन महिला आरोप पत्र दिखाती
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर के कल-कारखानों में नौकरी दिलाने के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप बार-बार लगता रहा है। अब तृणमूल श्रमिक नेता के भाई के खिलाफ कोकोवेन थाना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ तृणमूल एवं भाजपा में जुबानी जंग शुरू हो गई है।

नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप

दुर्गापुर के एक निजी प्लांट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दृष्टिहीन महिला से पैसे वसूलने का गंभीर आरोप तृणमूल श्रमिक संगठन के संयुक्त सचिव शेख रमजान के भाई शेख गेंदा के खिलाफ सामने आया है। महिला ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला लगभग चार साल पुराना है। आरोप है कि सागरभांगा औद्योगिक क्षेत्र की एक निजी फैक्ट्री में नौकरी दिलाने का वादा कर बांकुड़ा बड़जोड़ा गांव के एक व्यक्ति से, जो दृष्टिहीन महिला का पति है, एक लाख रुपये की मांग की गई थी। पीड़ित महिला ने शुरुआत में चालीस हजार रुपये नकद दिए इस शर्त पर कि उसके पति को नौकरी मिलने के बाद बाकी राशि दी जाएगी। वही सालों बीत जाने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए। महिला का आरोप है कि जब वह अपने पति के साथ दुर्गापुर आकर तृणमूल नेता से संपर्क करने की कोशिश करती है, तो उन्हें धमकाया जाता है। पीड़िता ने बताया कि यह रकम उसने सरकार की ओर से मिलने वाली दिव्यांग पेंशन से जोड़कर किसी तरह जमा की थी, लेकिन अब उसके पास न पैसा है, न कोई उम्मीद। इस पूरे मामले को लेकर थाना में आरोपी शेख गेंदा के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मामले के प्रकाश में आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ तृणमूल पर कड़ा हमला बोला है।

तृणमूल एवं भाजपा में जुबानी जंग

तृणमूल के जिला उपाध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने कहा कि भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई होगी। भाजपा कार्यकर्ताओं के पास बयानबाजी के अलावा और कोई काम नहीं है। वहीं भाजपा के जिला नेता चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय ने कहा कि ग्रेफाइट इंडिया लिमिटेड में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाचार महिला से ठगी का मामला सामने आया है। तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता के भाई के खिलाफ नौकरी के नाम पर महिला को ठगने का गंभीर आरोप लगा है। दुर्गापुर के सभी कारखानों में नियुक्ति के नाम पर भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा की नियुक्ति के नाम पर कटमनी के लिए तृणमूल दो गुट के कार्यकर्ता आमने-सामने हैं। इस बीच सागरभांगा औद्योगिक क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को नौकरी देने की मांग को लेकर 28 और 29 नंबर वार्ड के तृणमूल कार्यकर्ताओं के एक वर्ग ने प्रदर्शन शुरू किया है। ऐसे समय में नौकरी के नाम पर ठगी का यह मामला सामने आना सत्ताधारी दल के लिए असहजता और विवाद दोनों बढ़ा रहा है।

सीएम ने ग्रेफाइट इंडिया में बदलाव के दिए थे आदेश

दुर्गापुर ग्रेफाइट इंडिया में नियुक्ति के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप बार-बार लग रहा है। वहीं कुछ रोज पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ग्रेफाइट इंडिया में बदलाव के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री के आदेश पर आईएनटीटीयूसी के राज्य अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी ने ग्रेफाइट इंडिया में नई कमेटी बनाई है। इस बीच ऋतब्रत बनर्जी ने ग्रेफाइट इंडिया का दौरा भी किया था। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दिया था। उल्लेखनीय है कि ग्रेफाइट इंडिया में भ्रष्टाचार चरम पर है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in